RPSC 1st Grade Vacancy: राजस्थान की लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में 1st Grade Teacher भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती राजस्थान राज्य के भिन्न भिन्न शैक्षणिक विभागों में प्राथमिक शिक्षक (Grade 1 Teacher) के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है तथा शिक्षक बनने का सपना देख रहे है तो यह आपके सपने को साहकार करने का सुनहरा मौका है।

RPSC 1st Grade Vacancy नई भर्ती का उद्देश्य
RPSC की यह भर्तियां राजस्थान में कमजोर शिक्षा क्षेत्र की नींव को मजबूत बनाना है। एवं पूरे राज्य भर में सरकारी स्कूलों में शिक्षा को और बेहतर बनाना है जिसके लिए सरकार ने हजारों पदों पर 1st Grade Teacher की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। ताकि राज्य की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूर्ण कर सके तथा इससे राज्य के गरीब और मीडिल क्लास परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। सभी परीक्षार्थी 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 के मध्य आवेदन कर ले फॉर्म डेट आगे नहीं बढाई जाएगी।
RPSC 1st Grade Teacher भर्ती के मुख्य तथ्य
पदों की संख्या: RPSC 1st Grade Teacher में लगभग कुल 3225 पदों संख्या होगी लेकिन अंतिम संख्या अधिसूचना में निर्धारित होगी।
आवेदन की तिथि: RPSC ने की आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आवेदन 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे।!
आवेदन करने की प्रक्रिया: इसका आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा तथा इसका ऑनलाइन आवेदन RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ही किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- RSMSSB 4th grade Admit Card 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
RPSC 1st Grade Vacancy शैक्षणिक योग्यता
- RPSC का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता संस्थान से B.Ed या D.Ed की डिग्री होना आवश्यक है!
- इसके साथ ही RPSC में चुनने वाले विषय में स्नातक की डिग्री होना भी आवश्यक होगी।
आयु सीमा:- RPSC में लिए सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी।( अलग अलग आरक्षित वर्ग के लिए सरकार द्वारा आयु में छूट उपलब्ध प्रदान करवाई जाएगी )
आवेदन कैसे करें?
- सवर्प्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं rpsc.rajasthan.gov.in
- Rpsc की आधिकारी वेबसाइट पर जाने के बाद “Apply Online” सेक्शन में जाए तथा वहां आपके 1st Grade Teacher भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म दिखेगा उसको भरिए।
- आवेदन फॉर्म में मांगे गय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आपका शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि सभी को ध्यानपूर्वक अपलोड करें।
- इसके बाद आपसे फॉर्म फीस (आवेदन शुल्क) के लिए पूछेगा जिसको आपको ऑनलाइन पेमेट के माध्यम से ही भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क जमा करवाने के बाद आपका फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट निकाल लें।
Note:- RPSC के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही आपको हमारे WhatsApp channel पर inform कर दिया जाएगा ताकि समय रहते आप अपना फॉर्म भर सके।
RPSC की चयन प्रक्रिया (Selection Process)
1. इसमें आपको दो एग्जाम पास करने होते है जिनमें से एक प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) होती है जिसमें आपको सामान्य ज्ञान, शिक्षण योग्यता, राजस्थान विशेष प्रश्न आदि पूछे जाते है
2. प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद आपको इसकी मुख्य परीक्षा (Mains) को पास करना होता। इस परीक्षा का लेवल प्रमभोक परीक्षा से कठिन होता है इसमें गहराई से सवाल पूछे जाते है
3. दोनों एग्जाम पास करने के पश्चात आपका एक साक्षात्कार (Interview) भी होता है जिसके द्वारा आपका शिक्षण क्षमता, व्यवहार, और ज्ञान की जांच की जाती है।
4. अतः इसके अंतिम चयन में आपको मेरिट के आधार पर चयन किया जाता है।
नोट: प्रत्येक स्टेज को अच्छे अंक से पास करना जरूरी है।
तैयारी के टिप्स
- सवर्प्रथम अपने सिलेबस को अच्छी तरह समझें।
- इसके बाद परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करें।
- RPSC के दोनों एग्जाम में पास होने के लिए राजस्थान की राज्य विशेष ज्ञान (History, Geography, Current Affairs) पर विशेष ध्यान दें।
- अपनी समय प्रबंधन की आदत बनाएं।
Extra Tip: ऑनलाइन mock tests और model papers का नियमित अभ्यास करें।
निष्कर्ष
RPSC 1st Grade Teacher भर्ती 2025 राजस्थान में उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो राजस्थान में शिक्षक बनाना चाहते है। RPSC में कंपीटिशन ज्यादा हों के कारण आपको इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही तैयारी एवं नियमितबाभ्यास करते रहना है।
Application form 14 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक रहेंगे इसके आगे की नई अपडेट आपको हमारे WhatsApp group में inform कर दिया जाएगा। ताकि आपको समय रहते ही exam date का सबसे पहले पता चल जाए एवं आप अपनी तैयारी शुरू कर सको।