Top 10 Government Jobs in India 2025: अगर आप भी कोई सरकारी नौकरी में चयन होने का सोच रहे हो साथ ही वो भी बिना किसी graduation degree के। सही सोच रहे है क्योंकि भारत सरकार ने कुछ ऐसे जॉब्स और वेकेंसी निकाली जिसमें बिना किया डिग्री के भी आपको एक अच्छी सरकारी नौकरी मिल सकती है, इस आर्टिकल में नीचे आपको भारत की टॉप 10 बिना डिग्री वाली सरकारी नौकरियों के संपूर्ण विवरण है।

Top 10 Government Jobs in India 2025
आज का यह आर्टिकल आपके लिए बिलकुल सही है। क्योंकि भारत में बहुत से लोग यह भी सोचते है केवल डिग्री वाले विधार्थी ही अच्छी और अधिक salary वाली सरकारी जजॉब मिलती है। परंतु उनको यह पता नहीं होता कि भारत में कई ऐसे government jobs है जिनमें degree की कोई आवश्यकता नहीं होती है जिसको 10वीं और 12वीं के विद्यार्थि भी दे सकते है साथ इन जॉब्स का सेलेबस भी 10 व 12 की कक्षा के समान ही रहता है।
इन सरकारी पदों में नौकरी पाने से यह फायदा है कि आपका भविष्य सुरक्षित होता है तथा साथ ही बाद में आगे जाकर आपको पेंशन जैसे फायदे भी मिलते है
Rajasthan Patwari (राजस्थान पटवारी)
पात्रता: अभ्यार्थी का 12वीं पास होना चाहिए
वेतन: ₹35,000 – ₹45,000 per month
काम: इसमें अधिकतर काम बाहर फील्ड का हो होता जिसमें आपको जमीन रिकॉर्ड का रख-रखाव, किसानों की भूमि का सर्वेक्षण आदि सभी।
Gram Sevak (ग्रामीण विकास कार्यकर्ता)
पात्रता: 12वीं पास
वेतन: ₹30,000 – ₹40,000 per month
काम: इसमें आपको एक गांव में पोस्टिंग दी जाती है जिसमें आपको गाँव के लोगों को सरकारी योजना की जानकारी देना, गांव का survey करना तथा ग्रामीण विकास से जुड़ी जिम्मेदारियां निभाना।
Rajasthan Police Constable (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल)
पात्रता: 10वीं तथा 12वीं पास
वेतन: ₹30,000 – ₹45,000 per month
काम: Law & order maintain करना, patrolling, investigation में मदद।
Forest Guard (वनरक्षक)
पात्रता: 10वीं / 12वीं पास
वेतन: ₹25,000 – ₹35,000 per month
काम: यह पूर्णतया जंगल से संबंधित कार्य पर आधारित है। जिसमें Forest protection, wildlife conservation and patrolling etc. के लिए जॉब दी जाती है
Multi-Tasking Staff (MTS) (मल्टी टास्किंग स्टाफ)
पात्रता: 10वीं पास
वेतन: ₹20,000 – ₹30,000 per month
काम: इसमें ज्यादातर Office संबधी कार्य ही होता है जिसमें ऑफिस files को व्यवस्थित करना, data entry करना दस्तावेजों की photocopy करना आदि जैसे काम।
Postal Service – Mail Guard / Sorting Assistant (डाक सेवा – मेल गार्ड / सॉर्टिंग असिस्टेंट)
पात्रता: 10वीं / 12वीं पास
वेतन: ₹25,000 – ₹35,000 per month
काम: डाकिया संबधी कार्य होता है जिसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों टाइप की जॉब दी जाती है जैसे Letter/mail sorting, mail delivery, administrative work।
Driver (सरकारी वाहन चालक)
पात्रता: 10वीं पास + तथा आपके पास Valid Driving License होना चाहिए।
वेतन: ₹25,000 – ₹40,000 per month
काम: सरकारी वाहनों को चलाना एवं विभागीय दस्तावेज को इधर उधर ले जाना।
Data Entry Operator (डाटा एंट्री ऑपरेटर)
पात्रता: 12वीं पास एवं आपकी Typing Speed अच्छी होनी चाहिए(WPM 40 से 60 words के बीच में होनी चाहिए)
वेतन: ₹25,000 – ₹35,000 per month
काम: इसमें पूरा काम डेस्क सम्बन्धित ही होता है जैसे किसी Digital data entry, document management, report generation etc. करना।
Lower Division Clerk (LDC) (निम्न श्रेणी लिपिक)
पात्रता: 12वीं पास
वेतन: ₹25,000 – ₹35,000 per month
काम: clerk का ऑफिस से रिलेटेड काम ही होता है जिसमें उसको ऑफिस के आधिकारिक अनुरूप, ऑफिस का रिकॉर्ड रखना एवं बाकी सभी क्लर्क सम्बन्धी कार्य करने होते है।
Revenue Assistant (राजस्व सहायक)
पात्रता: 12वीं पास
वेतन: ₹30,000 – ₹40,000 per month
काम: कर्मचारियों की आय के रिकॉर्ड का रख रखाव करना, जमीन के रिकॉर्ड तैयार करना तथा प्राप्त डेटा का प्रबंधन करना।