Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 राजस्थान हाई कोर्ट में LDC के 2755 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। राजस्थान हाई कोर्ट ने एलडीसी भर्ती ( Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022 ) के लिए 2755 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम अधिकतम आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क सिलेबस एवं सभी जानकारी नीचे डिटेल में एक्सप्लेन की गयी है।

Rajasthan High Court LDC Vacancy 2022
RJBResult.Com

Rajasthan High Court LDC Notification PDF

राजस्थान हाई कोर्ट ने एलडीसी भर्ती का आयोजन कराने हेतु 2755 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साथ ही इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 22 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। आपको बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए 22 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा जारी एलडीसी भर्ती नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध करा दिया गया है इसलिए सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

Also Read :-

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Vacancy Details

हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती की डिटेल निम्न प्रकार से है।

UnitPost NameVacancies (Post)
Rajasthan High CourtJJA320 (UR-116, EWS-32, SC-51, ST-38, OBC-67, MBC-16)
Rajasthan State Judicial AcademyClerk Grade-II4 (Gen-4)
State Legal Service AuthorityJunior Assistant18 (Gen-15, EWS-1, ST-2, MBC-2)
District CourtsClerk Grade-II (Non-TSP)1985 (Gen-738, EWS-228, SC-315, ST-249, OBC-337, MBC-118)
District CourtsClerk Grade-II (TSP)69 (Gen-27, EWS-2, SC-5, ST-35)
DLSA (Taluka & Lik Adalats)Junior Assistant (NonTSP)343 (Gen-166, EWS- 25, SC-45, ST-38, OBC-55, MBC-14)
DLSA (Taluka & Lik Adalats)Junior Assistant (TSP)17 (Gen-9, ST-8)

Rajasthan High Court LDC Age Limit

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है इसके अलावा आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा आयुष युवा में ऊपरी छूट दी जाएगी। राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती से संबंधित ताजा खबर प्राप्त करने हेतु आप हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल में व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं ताकि आपको समय-समय पर इस भर्ती की ताजा जानकारी सबसे पहले प्राप्त हो सके।

RSMSSB LDC Vacancy 2022: कुल 15000 पदों पर भर्ती का आयोजन, तैयार हो जाये सभी अभ्यर्थी

Rajasthan High Court LDC Salary

राजस्थान सरकार द्वारा हाईकोर्ट एलडीसी के कर्मचारियों को 20800 से ₹ 65900 के बीच मासिक वेतन दिया जाता है। राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी सैलेरी की अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिसियल साईट पर भी विजित कर सकते है।

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Application Fees

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु श्रेणी वार एप्लीकेशन फीस निम्न प्रकार से है-

CategoryApplication Fee
General500/-
OBC500/-
SC/ST350/-
Other350/-

Rajasthan High Court LDC Qualification

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है।

PostEducation Qualification
Clerk Grade-IIकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास पास होना चाहिए और साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन और टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है।
Judicial Assistantकिसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री से पास होना चाहिए।
Junior Assistantकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए। और साथ में कंप्यूटर टाइपिंग स्किल होना आवश्यक है।

Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022 Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

Rajasthan High Court LDC Syllabus 2022

राजस्थान एलडीसी भर्ती परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं है। लिखित परीक्षा का पेपर कुल 300 अंकों का होगा जिसमें 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा पेपर को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एससी एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए पासिंग मार्क्स 120 अंक रखे गए हैं। और अदर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास होने के लिए 135 अंक लाने होंगे। राजस्थान हाईकोर्ट सिलेबस pdf डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे सारणी में दिया गया है।

विषयप्रश्नअंक
English50100
Hindi50100
GK50100
Total150300

Rajasthan High Court Clerk 2022 Typing Test Pattern

PaperLanguageDurationMarks
Speed TestHindi5 Mins25
Speed TestEgnlish5 Mins25
Efficiency Test10 Mins50

Important Links:: Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022

OrganizationRajasthan High Court
RecruitmentLDC Recruitment 2022
Total Post2755
Start Date22 August 2022
Last Date22 September 2022
Apply Online LinkApply Online
Official NotificationDownload Notification
HCRAJ Recruitment Syllabus 2022Download Syllabus PDF
Official Websitehcraj.nic.in
Telegram LinkJoin Telegram
WhatsApp LinkJoin WhatsApp

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। नोटिफिकेशन pdf डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।

एलडीसी भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब भरें जायेंगे?

एलडीसी भर्ती 2022 भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त से 22 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment