Rajasthan University Time Table 2022: राजस्थान विश्वविद्यालय का टाइम टेबल जारी, यहां से करे डाउनलोड

राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं हेतु टाइम टेबल का इंतजार विद्यार्थी कई दिनों से कर रहे थे। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा Rajasthan University UG/PG Time Table 2022 की विस्तृत समय सारणी विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी गई है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थी हमारे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से अपनी परीक्षा कार्यक्रम Rajasthan University BA Exam Time Table 2022 की संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं। नीचे दिए जा रहे आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढे।


rajasthan university exam time table 2022
Rjbresult.com

Rajasthan University Exam Time Table 2022

विद्यार्थियों के राजस्थान यूनिवर्सिटी टाइम टेबल से संबंधित विभिन्न सवाल थे जैसे -राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षा 2022 का टाइम टेबल कब जारी होगा? राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कब होगी? राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को राहत देते हुए Uniraj Time Table 2022 BA, Bsc, Bcom, MA, MSc, Mcom Part 1,2 & 3 Exam at www uniraj.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Rajasthan University New Syllabus 2022

अधिकतम अंक सीमासंशोधित 50 प्रतिशत अंक सीमा
100 अंक50 अंक
80 अंक40 अंक
50 अंक25 अंक
75 अंक38 अंक

Rajasthan University New Exam pattern 2022

क्रम संख्यापारीप्रथम प्रश्न पत्र समयद्वितीय प्रश्न पत्र समय
1प्रथम पारी7.00 to 8.30 AM8.40 to 10.10 AM
2द्वितीय पारी11.00 to 12.30 PM12.40 to 2.10 PM
3तृतीय पारी3.00 to 4.30 PM4.40 to 6.10 PM

Rajasthan University Exam News Today

राजस्थान विश्वविद्यालय समस्त अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थीयो का परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा सभी अलग-अलग कक्षाओ जैसे -Rajasthan University time table 2022 ba 1st year, Rajasthan University time table 2022 ba 2nd year, Rajasthan University time table 2022 ba 3rd year, Rajasthan University time table bsc 2nd year हेतु अलग अलग समय सारणी की पीडीएफ उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु एक कंबाइंड समय सारणी की पीडीएफ उपलब्ध करवाई गई है।

Rajasthan University BSC Exam Time Table 2022

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी www. uniraj.ac.in Time Table 2022 PDF विद्यार्थियों की सुविधा हेतु नीचे सारणी में उपलब्ध करवाई गई है। अपनी परीक्षाओं हेतु टाइम टेबल की PDF राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं , जिसका लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021- 22 की परीक्षाओं का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली Examination Related Notice की जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते है।

Rajasthan University Time Table 2022 Kaise Download Kare

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम को डाउनलोड करने में अनेक विद्यार्थियों को असुविधा होती है। अक्सर विद्यार्थियों का सवाल होता है कि राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए ,बीएससी, बीकॉम टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें ? Rajasthan University time table 2022 डाउनलोड करने हेतु अभ्यर्थियों को नीचे विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं, इन के माध्यम से अभ्यर्थी टाइम टेबल की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan University BA Exam Time Table 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा सभी स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के एक सप्ताह पूर्व से प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिए जायेंगे। Rajasthan University BA Exam Time Table 2022, Rajasthan University BSC Exam Time Table 2022, BCom and ma ,MSc, m.com time table PDF download करने हेतु विद्यार्थी हमारे टेलीग्राम चैनल को भी विजिट कर सकते हैं इसके अलावा अधिकारिक वेबसाइट से दिए गए निर्देशों के अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download University Exam time table 2022

राजस्थान विश्वविद्यालय परीक्षा टाइम टेबल 2022 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अभ्यर्थी www. uniraj.ac.in official website पर जाएं।
  • main website पर जाने के बाद student corner मे जाकर Examination ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थियों को यूनिवर्सिटी द्वारा जारी टाइम टेबल की सूचियां दिखाई देगी।
  • इसके बाद UG Time Table 2022 लिंक पर जाकर चेक कर सकते है।
  • इसके पश्चात अभ्यर्थी अपने सब्जेक्ट के अनुसार टाइम टेबल सूची का चयन कर अपनी समय सारणी की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Uniraj Time Table 2022

University Of RajasthanUniraj Time Table 2022
Rajasthan University Exam pattern 202210 April 2022
University of Rajasthan Exam pattern 2022Download PDF
Uniraj Time Table 2022 ba Part 1Download Time Table
Uniraj Time Table 2022 ba Part 2Download Time Table
Uniraj Time Table 2022 ba Part 3Download Time Table
Uniraj Time Table 2022 Non CollegeDownload Time Table
Uniraj Time Table 2022 BSC 1st YearDownload Time Table
BSC 2nd Year Time Table 2022Download Time Table
Uniraj Time Table 2022 BSC 3rd YearDownload Time Table
Uniraj.org 2022uniraj.ac.in
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल Join Telegram

Rajasthan PTI 3rd Grade Vacancy 2022

Rajasthan Patwari Final Result 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी एग्जाम टाइम टेबल 2022 कब जारी होगा?

यूनिवर्सिटी की ओर से UG परीक्षाओं का टाइम टेबल राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं टाइम टेबल व एडमिट कार्ड संबंधित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे।

राजस्थान विश्वविद्यालय एग्जाम टाइम टेबल 2022 की pdf कहां से डाउनलोड करें?

आप सभी को बता दे कि UG परीक्षाओं का टाइम टेबल की pdf राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी की सभी कक्षाओं का टाइम टेबल की पीडीएफ इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा दी गई है। सभी विद्यार्थी ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment