RAS Application Form 2023: आरपीएससी RAS, RPS व Racs पदों पर भर्ती नोटिस यहां देखें

राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस की नई भर्ती की अर्थना प्राप्त हो गई है। RAS भर्ती का आयोजन 905 पदों पर किया जाएगा। जिसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद आरएएस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने का फैसला लिया जाएगा। हालांकि इन पदों की सही संख्या आयोग द्वारा विज्ञापन जारी करने के बाद ही क्लियर हो पाएगी। आरएएस भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदु RAS Vacancy 2023 Notification, RAS भर्ती के कितने पद, योग्यता, RAS Application Form 2023, लास्ट डेट आदि की सटीक जानकारी नीचे शेयर की गई है।

RAS Application Form 2023

RAS Vacancy 2023 Notification

लोक सेवा आयोग के सयुक्त सचिव ने बताया की कार्मिक विभाग द्वारा RAS भर्ती की अभ्यर्थना 905 पदों पर पिछले सोमवार को RPSC को भिजवा दी गई थी। आयोग को मिली अभ्यर्थना के अनुसार RAS या विज्ञप्ति जुलाई माह में जारी होने की पुरी संभावना है। आरपीएससी द्वारा आरएएस भर्ती के आयोजन हेतु RAS Vacancy 2023 Notification in Hindi विज्ञापन जारी किए जाने की सूचना हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तुरंत दे दी जाएगी। इसलिए यदि आपने अभी तक हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया तो नीचे दिए गए लिंक से तुरंत ज्वाइन कर ले।

RPSC RAS Vacancy 2023 Overview

विभाग का नामआरपीएससी बोर्ड (राजस्थान लोक सेवा आयोग)
भर्ती का नामआरएएस 2023
कुल पद905
नौकरी का स्थानराजस्थान
RAS Age Limitन्यूनतम 21 वर्ष अधिकतम 40 वर्ष
आवेदन प्रारम्भजुलाई माह
योग्यतास्नातक
ऑफिसियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/
टेलीग्राम चैनलयहां से ज्वाइन करें

RAS New Vacancy 2023

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आर ए एस प्रतिक आयोजन 905 पदों पर किया जाएगा RAS Application Form 2023 यह भर्ती निम्न पदों पर आयोजित की जाएगी जिसमें 67 पद RAS 60 पद RPS 130 पद Racs के होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग को कार्मिक विभाग से भर्ती के आयोजन हेतु अभ्यर्थना मिल चुकी है जिसके पश्चात अब आयोग द्वारा इस अभ्यर्थना का अध्ययन व परीक्षण करेगा। यदि इसमें कोई कमी लगती है तो फिर कार्मिक विभाग से मार्गदर्शन मांगा जाएगा और इसके पश्चात आयोग विज्ञापन जारी करने का निर्णय करेगा।

RAS Application Form 2023

कार्मिक विभाग द्वारा RAS भर्ती के लिए अर्थना के 1200 से अधिक पेज मिले है। आयोग की ओर से आधारिक सूत्रों के मुताबिक RAS Vacancy 2023 Form Date आरएएस भर्ती परीक्षा जुलाई के अंत तक या अगस्त माह में फोरम शुरू कर दिए जाएंगे। आयोग द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म एवं RAS Form Last Date 2023 की ऑफिशियल जानकारी नई विज्ञप्ति के माध्यम से प्रोवाइड करवाई जाएगी।

RAS 2023 Syllabus in Hindi

विषयकुल अंकसमय
Paper 1सामान्य अध्ययन I2003 घण्टे
Paper 2सामान्य अध्ययन II2003 घण्टे
Paper 3सामान्य अध्ययन III2003 घण्टे
Paper 4सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी2003 घण्टे

RAS Exam Date 2023 in Hindi

आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक RAS Exam Date 2023 in Hindi का एग्जाम सितंबर या अक्टूबर में शुरू होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RAS Vacancy 2023 Form Date एवं एग्जाम डेट की अपडेट आपको ऑफिशियल नोटिकिकेशन में मिल जाएगी।

REET Result 2023 Level 2 रीट मैन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी यहां से तुरंत देखें

RAS Vacancy 2023 Selection Process

आरपीएससी बोर्ड द्वारा ras के पद हेतु उम्मीदवार का सिलेक्शन निम्नानुसार किया जाएगा-

  • Prelims Written Exam (Qualifying)
  • Mains Exam Pattern (800 Marks)
  • Interview (100 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

RAS Vacancy 2023 का नोटिफिकेशन कितने पदों पर जारी किया जाएगा?

आरपीएससी आरएएस भर्ती का नोटिफिकेशन 905 पदों पर जारी किया जाएगा।

आरएएस 2023 की लास्ट डेट क्या है?

आरएएस 2023 के लिए अभी तक लास्ट डेट निर्धारित नहीं की गयी है। उम्मीद की जा रही है की अगस्त माह में ras भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए जायेगे।

Leave a Comment