NEET Cut Off 2023: नीट परीक्षा में इतने अंक आने पर मिलेगी Govt कॉलेज, यहां देखें

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) द्वारा नीट परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को कड़ी सुरक्षा के साथ किया गया। परीक्षा समापन के बाद अब नीट परीक्षार्थी NEET Cut Off 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार नीट यूजी 2022 की टॉपर तनिष्का यादव ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल की थी। नीट 2022 पेपर में तनिष्का ने 720 अंकों में से 715 अंक प्राप्त किए थे। इस बार राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET 2023) के लिए देशभर में से कुल 20,59,006 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जो स्टूडेंट्स NEET Cut Off 2023 for Government Collage से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े।

NEET Cut Off 2023 for Government Collage

NEET Cut Off 2023 for MBBS Government College

परीक्षा का नामराष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)
आयोजनकर्ताराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
कैटेगरीUndergraduate
लेवलराष्ट्रीय स्तर
परीक्षा की तिथि7 मई 2023
कोर्सMBBS and BDS
परीक्षा मोडऑफलाइन
कुल सीटलगभग 1.63 लाख (MBBS+BDS)
कोर्स अवधी5 वर्ष
नीट रिजल्टAvailable Soon

नीट परीक्षा की ताजा अपडेट के लिए ज्वाइन करें – ज्वाइन व्हाट्सअप ग्रुप

NEET Cut Off 2023 for Government Collage

एनटीए द्वारा नीट पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार 7 मई 2023 को सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की कुल उपस्थिति 99.42% रही है। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी जिसमें MBBS एवं BDS सीटों की संख्या लगभग 1.63 लाख है। यह नीट परीक्षा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाई जाती है। भारत का सबसे बड़ा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट 2023 के लिए NEET 2023 Cut Off for Government Collages for General Category, OBC, SC, ST आदि के लिए अनुमानित मार्क्स नीचे टेबल में दिए गए हैं।

NEET Cut Off Marks 2023

नीट परीक्षा के आयोजन का समय राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक रखा गया था। यह पेपर कुल 720 अंको का था। नीट पेपर में कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमे से 180 प्रश्नों को हल करना होता है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट कट ऑफ एवं रिजल्ट जारी किया जाएगा। प्राप्त सूत्रों की माने तो नीट परीक्षा 2023 का परिणाम जुलाई माह में जारी किया जाएगा। नीट परीक्षा परिणाम जारी होने पर आप हमारे साइट से परिणाम चेक कर सकेंगे।

नीट परीक्षा की ताजा अपडेट टेलीग्राम चैनल पर पाने के लिए ज्वाइन करें – ज्वाइन टेलीग्राम चैनल

Minimum Marks Required in NEET for MBBS in Government Collage

CategoryNEET Cut Off Percentile
NEET Passing Marks for General45%
NEET Passing Marks for OBC40%
NEET Passing Marks for SC40%
NEET Passing Marks for ST40%

How to Check NEET Result 2023

नीट रिजल्ट चेक करने के लिए सभी विधार्थी निचे दिए गए आसन से स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको नीट की ऑफिसियल साईट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।
  • अब आपको NEET UG Result 2023 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद पूछी गयी जानकारी को भरकर सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर ओपन होगा।

NEET Passing Marks Out of 720

नीट व्हाट्सअप ग्रुपज्वाइन करें
नीट टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें
नीट ऑफिसियल वेबसाइट https://nta.ac.in/

NEET Cut Off 2023 Expected

NEET Cut Off 2023 Expected

NEET 2023 Cut Off for Government Collages for General Category

सामान्य केटेगरी के लिए नीट 2023 की कट ऑफ 600 से 620 अंकों के मध्य रहना संभावित है। जनरल केटेगरी की कट ऑफ अन्य कैटेगरी की अपेक्षा सर्वाधिक रहती है।

NEET 2023 Cut Off for Government Collages for OBC

पिछले वर्ष की कट ऑफ एवं पेपर लेवल के आधार पर ओबीसी केटेगरी की कट ऑफ 590 से 600 अंकों के मध्य रह सकती है। जिन स्टूडेंट्स के 590 से 600 अंको के बीच नंबर आ रहे हैं उनको गवर्नमेंट कॉलेज मिलने की पूर्ण संभावना है।

NEET 2023 Cut Off for Government Collages for SC

एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की कटऑफ की बात की जाए तो इस बार यह कट ऑफ 580 से 595 अंको के बीच रह सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य सभी केटेगरी की कट ऑफ ऊपर दी गई है।

What is Cut Off Marks in NEET

 नीट गवर्नमेंट कॉलेज मास्टर्स के निदेशक राजेश शर्मा के अनुसार केटेगरी वाइज कट ऑफ जैसे- सामान्य श्रेणी में 590-600 अंक, ओबीसी में 585-595, एसी में 495-505 तथा एसटी में 465-475 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिलने की पूर्ण संभावना है।

नीट एग्जाम को पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2023?

नीट एग्जाम को पास होने के लिए स्टूडेंट्स को NTA द्वारा निर्धारित मिनिमम पासिंग मार्क्स लाने अनिवार्य है जो की अलग अलग केटेगरी के लिए अलग अलग होंगे।

नीट रिजल्ट 2023 कब आएगा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा का परिणाम जुलाई माह में जारी किया जाना संभावित है। नीट रिजल्ट की नई अपडेट के लिए हमारे रोजगार शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल एवं व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें रहे।

Leave a Comment