राजस्थान के 50 नए जिलों का नक्शा जारी, यहां से डाउनलोड करें न्यू मैप Rajasthan New Map 2023

राजस्थान सरकार द्वारा 17 मार्च 2023 को नए जिलों की घोषणा की गई थी। माननीय अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों व 3 नए संभाग की घोषणा की। इन नए जिलों सहित वर्तमान में राजस्थान के 50 जिलों का नक्शा जारी कर दिया गया है। Rajasthan New Map 2023 डाउनलोड करने का लिंक व अन्य जानकारी यहां आपको दी गई है। Rajasthan New District List 2023 एवं Rajasthan New Map with new District लिस्ट आपको नीचे दी गई है।

Rajasthan New Map 2023

Rajasthan New Map Download

सरकार द्वारा स्थापित किए गए नए जिलों का परिसीमन होने के बाद राजस्थान का ऑफिशियल मानचित्र का अनावरण किया जाएगा। हमारे द्वारा नीचे दर्शाएं गए मैप में 19 नए जिलों को भी सम्मिलित किया गया है। यदि आप Rajasthan New Map Download करना चाहते हैं तो नीचे टेबल में दिए गए लिंक से तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार द्वारा दिए जाने वाले नए अपडेट प्राप्त करने हेतु आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं। शिक्षा जगत की जानकारी देने वाले टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप का ज्वाइन लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

Rajasthan New Map 50 District

राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित किए गए सभी नए जिलों की लिस्ट व Rajasthan New Map 2023 आज आपको यहां उपलब्ध करवा दी गई है। सरकार द्वारा स्थापित नए जिलो को लेकर कुछ लोग विरोध कर रहे है और साथ ही बड़े शहरों जैसे जोबनेर, फुलेरा, सांभर को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। सरकार द्वारा यदि इन मांगों पर विचार कर किसी भी तरह का कदम उठाया जाएगा तो इसकी सूचना हम आपको हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दे देंगे। इन नए Rajasthan New Map 50 District से कुछ लोग खुश और खुश नाराज दिखाई दे रहे है।

Rajasthan New District List 2023

S. No.New District List
1.जयपुर उत्तर
2.जयपुर दक्षिण
3.अनूपगढ़
4.बालोतरा
5.केकड़ी
6.डीडवाना-कुचामन
7.दूदू
8.गंगापुर सिटी
9.ब्यावर
10.नीम का थाना
11.खैरथल
12.कोटपुतली
13.फलोदी
14.सलूंबर
15.सांचौर
16.शाहपुरा
17.जोधपुर पूर्व
18.जोधपुर पश्चिम
19.बांसवाड़ा
20.उदयपुर
21.डीग
22.डूंगरपुर
23.प्रतापगढ़
24.जालौर
25.चित्तौड़गढ़
26.राजसमंद
27.हनुमानगढ़
28.धौलपुर
29.भरतपुर
30.सवाई माधोपुर
31.गंगानगर
32.सिरोही
33.पाली
34.झालावाड़
35.नागौर
36.टोंक
37.बूंदी
38.बीकानेर
39.भीलवाड़ा
40.जैसलमेर
41.अजमेर
42.झुंझुनू
43.करौली
44.बाड़मेर
45.दोसा
46.सीकर
47.कोटा
48.अलवर
49.चुरु
50.बांरा

Rajasthan New Map pdf

Rajasthan New Map 50 District Name

राजस्थान में कुल 33 जिलें थे जिनमे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कुछ नए जिले स्थापित किये गए है अब वर्तमान में इन जिलों की संख्या 50 हो गयी है और साथ ही 3 संभाग भी स्थापित किये गए है अब राजस्थान में कुल 10 संभाग होंगे राजस्थान के सभी जिलों के नाम इस प्रकार है- जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, उदयपुर, बांसवाड़ा, जालौर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, हनुमानगढ़, धौलपुर, भरतपुर, चुरु, सवाई माधोपुर, सिरोही, गंगानगर, झालावाड़, नागौर, टोंक, बूंदी, बांरा, बीकानेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, अजमेर, करौली, झुंझुनू, बाड़मेर, सीकर, पाली, दोसा, कोटा व अलवर, डीडवाना, कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, नीम का थाना, केकड़ी, कोटपुतली, खैरथल, डीग, फलोदी, सांचौर, शाहपुरा, सलूंबर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम।

वर्तमान में जोड़े गए नए जिलों Rajasthan New Jila List इस प्रकार है- जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीडवाना, कुचामन, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी, कोटपुतली, खैरथल, नीम का थाना, डीग, फलोदी, सलूंबर, सांचौर, शाहपुरा, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम।

Rajasthan New Map PDF Download

Rajasthan Total District50
Rajasthan New MapDownload New Map
शिक्षा जगत व्हाट्सएप ग्रुपयहां से ज्वाइन करें
शिक्षा जगत टेलीग्राम चैनलयहां से ज्वाइन करें

Rajasthan New Map 2023 in Hindi

सरकार द्वारा इन नए जिलों की समय रेखा का बनाकर ऑफिसियल नक्शा जल्द ही जारी किया जाएगा इन नए जिलों का विस्तृत नक्शा सबसे डाउनलोड करने के लिए हमारे शोसल मिडिया लिंक या टेलीग्राम चैनल व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले।

Rajasthan New District List 2023: राजस्थान में अब होंगे 50 जिले और 10 सम्भाग

राजस्थान में कितने जिले हैं 2023 list?

वर्तमान में राजस्थान में कुल 50 जिलें है इन जिलों की लिस्ट व मानचित्र ऊपर दिया गया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

वर्तमान राजस्थान में कितने जिले हैं?

राजस्थान सरकार ने 17 मार्च को 19 नए जिलों की घोषणा की इस घोषणा के बाद वर्तमान राजस्थान में जिलों की कुल संख्या 50 है।

Leave a Comment