Rajasthan PNB Peon Vacancy 2022: राजस्थान पीएनबी चपरासी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान में बैंक चपरासी भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही राजस्थान की ओर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। चपरासी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों को बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चपरासी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अतः इस आर्टिकल में चपरासी भर्ती Rajasthan PNB Bank Peon Vacancy 2022 के लिए आवश्यक सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करा दी गयी है। नीचे दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

pnb peon vacancy 2022 rajasthan
pnb peon vacancy 2022 rajasthan

PNB Bank Peon Recruitment 2022

चपरासी भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों को बता दे कि PNB Bank Peon Recruitment 2022 के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी। राजस्थान पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 14 मार्च 2022 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अलग-अलग जिलों के लिए आवेदन प्रक्रिया हेतु अलग-अलग तिथि रखी गई है।

PNB Peon Salary

राजस्थान सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में चपरासी कर्मचारियों का pay scale निम्न होता है।

PNB Bank Peon Salary –

  • Pay Salary – 14,500- 28,145/-
  • Basic Salary- 14,500/-
  • Maximum Salary- 28,145/-

PNB Peon Vacancy 2022 Rajasthan

राजस्थान सरकार ने PNB Peon Vacancy 2022 Rajasthan हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती लगभग 8 जिलो में आयोजित करवाई जायेगी। इन जिलो मे आवेदन करने बाबत लास्ट डेट क्रमशः जयपुर/ सीकर/ श्रीगंगानगर/ झुंझुनू/ हनुमानगढ़/ चूरू के लिए 14 मार्च तथा अलवर जिले की लिए 15 मार्च ओर धौलपुर/ भरतपुर के लिए 16 मार्च 2022 रखी गयी है। अंतिम तिथि के पश्चात के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। Rajasthan Peon Bharti 2022 Vacancy Details नीचे सारणी में उपलब्ध करा दी गई है।

Rajasthan Peon Bharti 2022 Vacancy Details

District NameURSCSTOBCEWSTotal Post
जयपुर211116
श्री गंगानगर 8534222
अलवर7424219
झुंझुनू110103
सीकर321118
भरतपुर6323216
धौलपुर 311106
हनुमानगढ़211217
चुरू321219

PNB Peon Vacancy Age Limit

सरकार द्वारा राजस्थान पियोंन भर्ती 2022 के लिए न्यूनतम आयु सीमा PNB Peon Vacancy Age Limit 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही सभी आरक्षित वर्गों के लिए सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 1 जनवरी 2022 के आधार पर संवीक्षा भर्ती हेतु आयु की गणना की जाएगी।

PNB Peon Recruitment 2022 Education Qualification

राजस्थान चपरासी भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास निम्न PNB Peon Recruitment 2022 Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता) का होना अनिवार्य है। इस संवीक्षा परीक्षा हेतु अभ्यर्थीयो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

VDO Result Date 2022 ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ी खबर, यहां देखें कब जारी होगा परिणाम

PNB Peon Recruitment 2022 Selection Process

राजस्थान सरकार द्वारा इस भर्ती हेतु के लिए PNB Peon Recruitment 2022 Selection Process (सिलेक्शन प्रोसेस) निम्न प्रकार से किया जाएगा। सबसे पहले उम्मीदवार द्वारा भरे गए फॉर्म की छटनी की जाएगी। इसके बाद 10वीं के 40% तथा 12वीं के 60% को जोड़कर मेरिट की गणना की जाएगी। मेरिट के बाद फाइनल रिजल्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया जाएगा। इस भर्ती में। आवेदन करने के दौरान किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नही होगा।

VDO Cut Off 2021 ग्राम सेवक भर्ती की कट ऑफ गई 65 अंको के पार, यहां देखें सटीक कट ऑफ

PNB Peon Application Form PDF

राजस्थान PNB चपरासी भर्ती के लिए offline आवेदन करने हेतु संपूर्ण प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है। जिसकी सहायता से आप अपना आवेदन आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गयी जानकारी की सहायता से भी आप अपना आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे सारणी में दिए गए लिंक की सहायता से एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • इसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी को यथावत स्थान पर भरे।
  • अब भरे गए फॉर्म के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जैसे- 10th, 12th marksheet, age proof Id तथा एक पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करनी होगी।
  • अब इन डॉक्यूमेंट PNB Peon Application Form PDF अथवा आवेदन पत्र को लिफाफे में डालकर उसके ऊपर अधीनस्थ वर्ग में चपरासी भर्ती 2021-22 हेतु जिला एवं कैटेगरी लिखकर नीचे दिए गए एड्रेस पर अपने जिले के अनुसार स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे।
District Post Office
हनुमानगढ़/ चुरू/ झुंझुनू
मण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, गोयल टॉवर, तीसरी मंजिल, जंक्शन टाउन रोड, हनुमानगढ़ (राजस्थान)- 335512
श्रीगंगानगर
मण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, पी एन बी हाउस, मीरा मार्ग, खिची चौक के पास, जवाहर नगर, श्रीगंगानगर (राजस्थान)- 335001
जयपुर/ सीकर
मण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, नेहरू प्लेस, द्वितीय तल, टोंक रोड, जयपुर (राजस्थान)- 302015
धौलपुर/ भरतपुरमण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय, सुपर बाजार, भरतपुर (राजस्थान)- 321001
Job NamePNB Bank Peon Bharti 2022
जयपुर/ सीकर/ श्रीगंगानगर/ झुंझुनू/ हनुमानगढ़/ चूरू Application form Last Date14 मार्च 2022
अलवर ओर के लिए 16 मार्च Application form Last Date15 मार्च 2022
धौलपुर/ भरतपुर Application form Last Date16 मार्च 2022
Download Application formDownload Application
Rajasthan PNB Peon Notification (जयपुर/ सीकर)Download Pdf
PNB Peon Notification (हनुमानगढ़/ चुरू/ झुंझुनू)Coming Soon…
Rajasthan PNB Peon Notification (श्रीगंगानगर)Coming Soon…
PNB Peon Notification (धौलपुर/ भरतपुर)Coming Soon…
शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनलJoin Telegram

Rajasthan PNB Peon Vacancy 2022 FAQ

राजस्थान PNB Peon Vacancy 2022 के लिए लास्ट डेट क्या है?

राजस्थान पीएनबी चपरासी भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। ऑफलाइन आवेदन हेतु अलग-अलग जिलों के लिए लास्ट डेट भी अलग-अलग रखी गई है। इससे अधिक जानकारी Rjbresult साइट पर दी गयी है।

Rajasthan PNB Peon Recruitment 2022 के लिए एप्पलीकेशन फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?

राजस्थान पीएनबी चपरासी भर्ती 2022 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इसकेP अलावा एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ Rjbresult site से भी download कर सकते है।

1 thought on “Rajasthan PNB Peon Vacancy 2022: राजस्थान पीएनबी चपरासी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां देखें संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment