Rajasthan Sanganak Bharti 2023 राजस्थान संगणक भर्ती शुरू, यहां देखें भर्ती की सम्पूर्ण प्रक्रिया

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान संगणक भर्ती 2023 का 583 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Rajasthan Sanganak Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं। Sanganak Vacancy in Rajasthan 2023 in Hindi से जुड़ी जानकारी जैसे संगणक सैलरी, फॉर्म डेट, एग्जाम डेट, योग्यता, फॉर्म फीस एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गयी है।

Rajasthan Sanganak Bharti 2023

Sanganak Vacancy in Rajasthan 2023 in Hindi

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान के लिए संगणक (Computer) सीधी भर्ती 2023 काकुल 583 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 512 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के 71 पद शामिल किए गए हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। Rajasthan Sanganak Bharti 2023 का नोटिफिकेशन नीचे सारणी में दिए गए लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur(RSSB)
Total Post583
Form Date12 जुलाई
Last Date10 अगस्त
Exam Date14 अक्टूबर 2023
Age Limit18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य
Sanganak Salaryपे मैट्रिक्स लेवल -8

Sanganak Vacancy in Rajasthan 2023 Qualification

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 के लिए पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार रखी गई है।

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक डिग्री का होना अनिवार्य है या फिर भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट- 1 (ABC) का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित ओ या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
  • एन.आई.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम का होना अनिवार्य है।
  • व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय/राज्य परिषद के अधीन आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ऑ.प्रो.स.)/ डाटा प्रीपेशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डा.प्रे.क. सो.) का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय शिक्षा बोर्ड से एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञान/ कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सेकेंडरी का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कंप्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
  • वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण अधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम होना आवश्यक है।
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

Sanganak Salary in Rajasthan 2023

राज्य सरकार द्वारा संगणक कर्मचारी का सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 8 निर्धारित है। Rajasthan Sanganak Bharti 2023 प्रविक्षा कॉल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के आदेश अनुसार दे होगा।

यह भी पढ़ें:- RPSC RAS Previous Year Paper PDF पिछले वर्षों के पेपर की पीडीएफ व सिलेबस pdf, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Sanganak Bharti Syllabus in Hindi

S.No.SubjectQuestionTotal Marks
1General Knowledge3030
2Statistics, Economics and Mathematics7070
Time2 Hours

Part A

1Geography Natural Resources and Socio- Economic Development of Rajasthan
2History Culture and Heritage of Rajasthan
3Current Event and Issues of Rajasthan and India Major Development in the Field of Information Technology and Communication

Part B

1Collection Classification and Diagrammatic Presentation of Data Measures of Central Tendency Dispersion Moments
2Correlation and Regression
3Design of Sample Survey
4Time Series Analysis
5Index Number
6Vital Statics
7Statistical System & Statistical Organization in India & Rajasthan
8Economic Concepts
9Economy of Rajasthan
10Elementary Mathematics
11Basics of Computers

Sanganak Vacancy in Rajasthan 2023

पोस्ट का नामराजस्थान संगणक भर्ती
ऑफिसियल नोटिफिकेशनDownload Pdf
ऑफिसियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
टेलीग्राम चैनल लिंकJoin Telegram
व्हाट्सएप ग्रुप लिंकJoin WhatsApp

राजस्थान में संगनक के लिए योग्यता क्या है?

Rajasthan Sanganak Bharti 2023 के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ स्नातक डिग्री का होना अनिवार्य है या फिर भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट- 1 (ABC) का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। संगनक के लिए योग्यता की विस्तृत जानकारी ऊपर दी गयी है।

Rajasthan Sanganak Kya Hota Hai

राजस्थान संगणक rsmssb द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली भर्ती है। जिसका कार्य डेटा संग्रह करना अर्थार्त DTP की गणना करना होता है।

राजस्थान संगणक भर्ती की लास्ट डेट क्या है?

संगणक भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है।

Leave a Comment