रीट एग्जाम के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा जिसके लिए एडमिट कार्ड 20 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं एडमिट कार्ड जारी होने के बाद में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से लेकर शिक्षा देने तक नई गाइडलाइन जारी की है अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा जिसके लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का समय भी दिया गया है इसके अलावा परीक्षा में कौन सा पेन यूज़ लेना है कितने बजे तक आप परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकते हैं इन सब के बारे में नई गाइडलाइन जारी की है जिसका विस्तृत अध्ययन कर ले अगर इस गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं तो आप परीक्षा से बाहर हो सकते हैं।
REET 2022 Exam Guidelines
रीट 2022 की परीक्षा के लिए 15,66,992 अभ्यर्थियों ने 16,95,192 आवेदन किए है। जिनमें से लेवल प्रथम के लिए 4,01,006 आवेदन किए गए है जबकि लेवल द्वितीय के लिए 12,94,186 आवेदन प्राप्त हुए है। इस परीक्षा के 26,015 PH केटेगरी के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। तथा 8,31,831 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 60 प्रतिशत यानि 9,50,682 अभ्यर्थियों को गृह जिला और प्रथम चॉइस के अनुसार परीक्षा सेंटर का आवंटन किया गया है। जबकि 86 प्रतिशत (13,30,923) अभ्यर्थियों को फर्स्ट चॉइस और 10.19 प्रतिशत (1,59,578) अभ्यर्थियों को सेकंड चॉइस का परीक्षा सेंटर दिया गया है। आपको बता दे इस परीक्षा के लिए 2,01,161 अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
REET Exam Guidelines 2022 in Hindi
- सरकार द्वारा दी गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करें।
- परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला/काला पारदर्शी बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र मुख्यतः आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र (यथा ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की __कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
- परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फ्रिस्किंग आदि समय से की जा सके।
REET Exam New Guidelines
- परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 9:00 बजे तथा अपरान्ह पारी में अपरान्ह 2:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में __ प्रवेशाज्ञा नहीं दी जायेगी।
- सभी परीक्षार्थीयों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने कीअनुमति नहीं दी जायेगी।
- परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की कार्यालय प्रति (OFFICE COPY) पर वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान पत्र की प्रति नत्थी कर वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा करायें।
- परीक्षार्थीयों को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम.आर.की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेगे।
- परीक्षार्थी को आधी बाहों की शर्ट/टी-शर्ट,कुर्ता,कुर्ती आदि एंव पैरो में पतले सोल की चप्पल / सेंडल पहनना ही अनुमत होगा। मौजे (SOCKS) पहनना अनुमत नहीं होगा।
- परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।
- नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा। श्रतुलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। विस्तृत निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.gov.in\REETRAJ2022 देखे।
REET 2022 Exam Guidelines
Vacancy Name | REET 2022 |
---|---|
REET 2022 Exam Date | 23 & 24 July 2022 |
REET 2022 Guidelines PDF | Download Guidelines PDF |
REET Admit Card 2022 Download Link | Download REET Admit Card |
REET Admit Card 2022 official website | reetbser2022.in |
REET 2022 शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल | Join Telegram |
REET 2022 शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join WhatsApp |
REET 2022 Paper PDF Download: राजस्थान रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई के पेपर की PDF यहां से करे डाउनलोड
राजस्थान रीट एग्जाम गाइडलाइन्स कहां देखें?
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान रीट एग्जाम गाइडलाइन्स जारी कर दी है। सभी अभ्यर्थी रीट एग्जाम गाइडलाइन्स ऊपर इस आर्टिकल में देख सकते है।
REET Admit Card Link 2022 & Time Table राजस्थान रीट एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड