RPSC Curator Recruitment 2023 आरपीएससी संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RPSC Curator Recruitment 2023 (खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के लिए राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय सेवा नियम, 1960 के अन्तर्गत राजस्थान खोज एवं उत्खनन अधिकारी (Exploration and Excavation Officer) के 01 पद तथा संग्रहाध्यक्ष भर्ती (Curator) 2023 के 09 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है।

RPSC Curator Recruitment 2023

RPSC Curator Vacancy 2023

वर्तमान समय में राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से समय-समय पर नई नई भर्तीओ का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवार उपरोक्त RPSC Curator Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 25 अगस्त 2023 तक कर सकते है। RPSC Curator Recruitment 2023 के तहत कुल 10 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पदों के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं नई भर्तियों के साथ साथ अन्य जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

RPSC Curator Recruitment 2023 Notification

आरपीएससी द्वारा राजस्थान संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन 9 पदों पर जारी किया गया है। RPSC Curator Recruitment 2023 Notification के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 3 पद ओबीसी के लिए 3 पद ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, एससी के लिए 1 पद और एसटी के लिए भी 1 पद रखा गया है। RPSC Curator Recruitment 2023 Last Date 25 अगस्त 2023 तक रखी गई है। आरपीएससी संग्रहालय अध्यक्ष भर्ती 2023 के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर 2023 में किया जाएगा।

RPSC EEO Curator Notification 2023 In Hindi

विभागRPSC (Rajasthan Public Service Commission)
पद का नामExploration & Excavation Officer and Curator
आवेदन शुरू होने की तिथि26 जुलाई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि25 अगस्त 2023
कुल पद10
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कैटेगरीRPSC EEO Curator Vacancy 2023
नौकरी स्थानराजस्थान

RPSC New Vacancy 2023 Application Fees

RPSC Curator Recruitment 2023 के लिए आवेदन शुल्क वर्गों के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है जो आप नीचे दिए गए वर्ग के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग600 रुपए
आरक्षित वर्ग400 रुपए
समस्त दिव्यांगजन400 रुपए

RPSC New Vacancy 2023 Age Limit (आयु सीमा)

आरपीएससी द्वारा Curator Recruitment 2023 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक रखी गई हैं आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जायेगी। इसके अलावा विशेष वर्गों को सरकार नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

न्यूनतम आयु सीमा21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा40 वर्ष

Rajasthan Housing Board Recruitment 2023 राजस्थान आवासन मंडल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

RPSC Exploration and Excavation Officer and Curator Recruitment Eligibility (शैक्षणिक योग्यता)

आरपीएससी खोज एवं उत्खनन अधिकारी और संग्रहाध्यक्ष भर्ती (RPSC Curator Recruitment 2023) के आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है:-

भर्ती का नामभर्ती के लिए योग्यता
Exploration & Excavation Office (खोज एवं उत्खनन अधिकारी)2nd class masters degree in history with papers in ancient history and experience in field of archaeology for at least one session not less then 2 month
Curator (संग्रहाध्यक्ष)Second Division with at least 55% or above marks in masters degree in ancient or medieval Indian history of M.A. Museology (with one subject history and graduation level) or its equivalent

RPSC EEO Curator Exam Pattern and Selection Process 2023

  1. लिखित परीक्षा
  2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  3. मेडिकल एग्जाम
  4. फाइनल मेरिट लिस्ट
लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
परीक्षा अवधी 2:30 घंटे की होगी।

How To Apply RPSC EEO Curator Recruitment 2023 Form

आरपीएससी EEO क्यूरेटर भर्ती 2023 का आवेदन निम्न प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है, इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना ऑनलाइन आवेदन आसानी कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार

  • सबसे पहले आपको एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा।
  • एसएसओ आईडी में लॉगिन होने के बाद रिक्रूटमेंट पर जाना होगा।
  • अब आपको वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको RPSC Curator Recruitment 2023 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी पहले से ही दर्ज की गई होंगी। क्योंकि वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर आपसे आपकी जानकारी ली गई थी।
  • इसके अलावा जो जानकारी शेष रह गई है उन्हें ध्यान पूर्वक भरे।
  • सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, शुल्क ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
  • अब आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

RPSC Curator Vacancy 2023 Notification

Apply Onlinesso.rajasthan.gov.in
NotificationDownload PDF

RPSC Curator Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की Last Date

राजस्थान खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की Last Date 25 अगस्त 2023 रखी गयी है।

RPSC Curator Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आरपीएससी EEO क्यूरेटर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सम्पूर्ण प्रोसेस इस आर्टिकल में दिया गया है।

Leave a Comment