श्रमिक कार्ड से मिलेगी 35000 तक कि छात्रवृत्ति, यहां देखें कैसे | Shramik Card Scholarship Rajasthan

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की लाखों श्रमिकों एवं उनके परिवारों को श्रमिक कार्ड योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। श्रमिक विभाग की ऑफिशियल साइट के माध्यम Shramik Card Scholarship Rajasthan भरकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड योजना के तहत 8000 से ₹35000 तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है। राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे, श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf व श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति फॉर्म 2023 last date से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

Shramik Card Scholarship Rajasthan
Shramik Card Scholarship Rajasthan

Rajasthan Shramik Card Scholarship Form 2023

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म pdf download के अनुसार कक्षा 6 से स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री धारी अभ्यर्थियों को राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना प्रदान की जाएगी। अलग-अलग स्तर के डिग्री धारी अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाएगी। Shramik Card Scholarship Form PDF हमारे द्वारा नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।

Shramik Card Scholarship Rajasthan

कक्षाविशेष श्रेणी छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति
कक्षा 6 से 8 तक₹9000 रुपये₹8000 रुपये
कक्षा 9 से 12 तक₹10000 रुपये₹9000 रुपये
आईटीआई के छात्र₹11000 रुपये₹9000 रुपये
डिप्लोमा छात्र₹11000 रुपये₹10000 रुपये
स्नातक छात्र₹15000 रुपये₹13000 रुपये
स्नातक व्यवसाय छात्र₹20,000 रुपये₹18,000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन छात्र₹17,000 रुपये₹15,000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोफेशनल छात्र₹25,000 रुपये₹23,000 रुपये

Shramik Card Chatravriti Yojana – केश प्राइज

कक्षा छात्रवृत्ति
8 से 10₹4000 रुपये
11 से 12₹6000 रुपये
डिप्लोमा छात्र₹10000 रुपये
स्नातक छात्र₹8000 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएशन छात्र₹35000 रुपये

Shramik Card Scholarship Yogyata

राजस्थान श्रमिक विभाग छात्रवृत्ति योजना 2023 का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक है।

  • उम्मीदवार का श्रमिक विभाग में रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है साथ ही उम्मीदवार के माता-पिता 6 माह से अधिक समय से मजदूर के रूप में कर रहे हो तो वह उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • श्रमिक कार्ड योजना राजस्थान के लिए श्रमिक कार्ड धारक की वार्षिक आय 1,20,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया उम्मीदवार श्रमिक विभाग स्कॉलरशिप योजना का लाभ नहीं ले सकता।
  • श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए आपको labour.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

राजस्थान श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना

श्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति फॉर्म pdf रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है।

  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट
  • श्रमिक कार्ड धारक की बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे

  • अभिभावक श्रमिक कार्ड के लिए ऑफिशियल साइट से स्वयं ही रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • समी कार्ड धारक की वार्षिक पारिवारिक आय 120000 से कम हो तो वह श्रमिक कार्ड स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकता है।
  • कार्ड धारक Shramik Card Scholarship Status श्रमिक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से जा सकते हैं।Shramik Card Status Check Rajasthan जांचने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया गया है।
  • श्रमिक कार्ड धारक को मिलने वाली स्कॉलरशिप की डिटेल ऊपर सारणी में दे दी गई है। जिसमें अपनी योग्यता व डिग्री के आधार पर स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकता है।

श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान pdf download

योजनाश्रमिक कार्ड छात्रवृत्ति योजना 2023 (राजस्थान )
Shramik Card Scholarship form pdfडाउनलोड pdf
ऑनलाइन आवेदन लिंक labour.gov.in
ऑफिसियल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in

Shramik Card Scholarship Form Kaise Bhare

श्रमिक कार्ड धारक डिपार्टमेंट ऑफ लेबर गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें?

डिपार्टमेंट ऑफ लेबर गवर्मेंट ऑफ राजस्थान की ऑफिशियल साइट पर विजिट करके श्रमिक कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड से छात्रवृत्ति कितनी मिलती है

राजस्थान श्रमिक कार्ड से 4000 से 35000 तक की छात्रवृत्ति मिलती है। जिसकी श्रेणी वाइज स्कोलरशिफ डिटेल इस पोस्ट में उपलब्ध करा दी है।

Leave a Comment