राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा VDO प्री एग्जाम 27 एवं 28 दिसंबर को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया था। जिसका परिणाम 12 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया। जो अभ्यर्थी Rajasthan VDO Exam (pre) में पास हुए है, केवल वे अभ्यर्थी ही मुख्य पेपर परीक्षा दे पाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक भर्ती मुख्य परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास केवल मैन एग्जाम तैयारी हेतु लगभग 1 महीना ही शेष रह गया है। इसलिए आप सभी अभ्यर्थियों की तैयारी को बेहतर बनाने के लिए हमारे द्वारा फ्री प्रैक्टिस सेट दिए जा रहे है। अतः अभ्यर्थी इन सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
VDO Important Questions in Hindi
Rajasthan VDO Practice Set सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर की श्रंखला जो परीक्षा में पूछे जा सकते है, हमारे द्वारा बिना कोई शुल्क के आपको उपलब्ध करा रहे हैं। जिन अभ्यर्थियों को Rajasthan VDO Exam परीक्षा में अतिरिक्त अंक प्राप्त करने हैं या अंको का स्तर बढ़ाना है तो इन प्रश्नों को परीक्षा देने से पहले एक बार अवश्य पढ़ ले।
VDO Exam Practice Set – 1
प्रश्न: राजस्थान में अंध एवं धूसर क्षेत्रों की बढ़ती हुई संख्या के मद्देनजर भारत के केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने राज्य के किन प्रशासनिक खंडों में भूमिगत जल दोहन पर पूर्ण रोक लगा दी है?
(1) सूरजगढ़, देसूरी, देवली
(2) बहरोड, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड, श्रीमाधोपुर
(3) बहरोड, ओसिया, महुवा
(4) भीनमाल, टोडाभीम, टोडा रायसिंह
उत्तर – बहरोड, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड, श्रीमाधोपुर
प्रश्न: वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल 3 करोड श्रम शक्ति में कितनी बेरोजगार व्यक्ति आंके गए हैं?
(1) 20 लाख
(2) 33 लाख
(3) 38 लाख
(4) 30 लाख
उत्तर – 33 लाख
प्रश्न: राजस्थान में दानचंद चोपड़ा की हवेली कहां स्थित है?
(1) बीकानेर
(2) सुजानगढ़
(3) किशनगढ़
(4) खेतड़ी
उत्तर – सुजानगढ़
प्रश्न: अमरावती स्तूप का निर्माण किस काल में हुआ था?
(1) मौर्य
(2) वर्धन
(3) शातवाहन
(4) गुप्त
उत्तर – शातवाहन
प्रश्न: भीलो में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या है?
(1) विवाह
(2) पुत्र जन्म
(3) त्योहार
(4) तलाक
उत्तर – तलाक
प्रश्न: निम्न में से किस महाराजा के दरबार में 22 कवि, 22 ज्योतिषी, 22 संगीतज्ञ एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में गंधर्व बाईसी विद्यमान थी?
(1) महाराजा मानसिंह
(2) महाराजा भगवतसिंह
(3) महाराजा प्रताप सिंह
(4) महाराजा जयसिंह
उत्तर – महाराजा प्रताप सिंह
प्रश्न: ‘ निमाड़ी एवं रागड़ी ‘ किस बोली की विशेषता है?
(1) मेवाती
(2) मालवी
(3) हाडोती
(4) अहिरवाटी
उत्तर – मालवी
प्रश्न: ‘बम नृत्य’ कहां का प्रसिद्ध नृत्य है?
(1) अलवर भरतपुर
(2) जयपुर अजमेर
(3) जैसलमेर बाड़मेर
(4) उदयपुर सिरोही
उत्तर – अलवर भरतपुर
प्रश्न: ‘जाहरपीर’ के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है?
(1) रामदेव जी
(2) गोगाजी
(3) हड़बूजी
(4) देवनारायण जी
उत्तर – गोगाजी
प्रश्न: ‘सुगन चिड़ी’ को किस लोक माता का स्वरूप माना जाता है?
(1) नागणेची माता
(2) आयड माता
(3) स्वांगिया माता
(4) शीतला माता
उत्तर – आयड माता
प्रश्न: राजस्थानी संस्कृति में जानोटण क्या है?
(1) भूमि का माप
(2) एक कृषि कर
(3) वर पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोज
(4) एक प्रकार का लोकगीत
उत्तर – वर पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोज
प्रश्न: चंदू जी का गढा तथा बोडीगामा स्थान किसके लिए विख्यात है?
(1) कुंदन कला के लिए
(2) मीनाकारी के लिए
(3) तीर कमान निर्माण के लिए
(4) जाजम छपाई के लिए
उत्तर – तीर कमान निर्माण के लिए
प्रश्न: निम्न समूह में से उस शब्द को छाटे जो अन्य से किसी प्रकार से भी हैं।
(a) बीजगणित (b) त्रिकोणमिति (c) ज्यामिति (d) अंकगणित
(1) अंकगणित
(2) बीजगणित
(3) त्रिकोणमिति
(4) गणित
उत्तर – गणित
प्रश्न: पंचायती राज व्यवस्था है:
(1) स्थानीय प्रशासन की
(2) स्थानीय स्वशासन की
(3) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की
(4) स्थानीय सरकार की
उत्तर – ग्रामीण स्थानीय स्वशासन की
प्रश्न: निम्नलिखित में से किस खेल में भारत को अक्टूबर 2016 में वर्ल्ड कप मिला था?
(1) हॉकी
(2) फुटबॉल
(3) कबड्डी
(4) लॉन टेनिस
उत्तर – कबड्डी
प्रश्न: भारत में कुल कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग …. प्रतिशत है।
(1) 15 से 16%
(2) 18 से 19%
(3) 22 से 23%
(4) 27 से 28%
उत्तर – 22 से 23 %
प्रश्न: राजस्थान के रीति-रिवाजों में मोसर किसे कहा जाता है?
(1) दहेज
(2) मृत्यु-भोज
(3) गृह प्रवेश
(4) विवाह के अवसर पर प्रीति भोज
उत्तर – मृत्यु-भोज
प्रश्न: निम्न में से कौन सी विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षत संबंधित नहीं है?
(a) मेवात, डांग तथा मगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम
(b) संशोधित क्षेत्र – विकास उपागम तथा क्लस्टर योजना
(c) राजस्थान आजीविका मिशन
(d) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
(1) केवल a
(2) a ओर b
(3) a, b ओर c
(4) b, c ओर d
उत्तर – b, c ओर d
प्रश्न: 1873 ई. में भरहूत स्तूप की खोज किसने की थी?
(1) मार्शल
(2) कनिंघम
(3) के. एस. लाल
(4) बी. के. थापर
उत्तर – कनिंघम
प्रश्न: अलखिया संप्रदाय की स्थापना किसने की?
(1) भोलानाथ
(2) चरणदास
(3) लाल गिरी
(4) संत दास जी
उत्तर – लाल गिरी
प्रश्न: कैच मेमोरी किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
(1) डाटा की स्थिति
(2) मेमोरी और रेफरेंस की स्थिति
(3) मेमोरी की स्थिति
(4) रेफरेंस की स्थिति
उत्तर – रेफरेंस की स्थिति
प्रश्न: कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कौन सा है?
(1) प्रिंटर
(2) की-बोर्ड
(3) सी.पी.यू. यूनिट
(4) सेंट्रल प्रोसेसिंग
उत्तर – सी.पी.यू. यूनिट
प्रश्न: किसी विशेष समय में डेटाबेस में डाटा को क्या कहते हैं?
(1) एक्सटेंशन
(2) बैकअप
(3) एप्लीकेशन
(4) इंटेंशन
उत्तर – एक्सटेंशन
प्रश्न: कुंजी पटल की मुख्यता कौनसी कुंजी के प्रयोग से प्रोग्राम रद्द हो जाता है?
(1) Del कुंजी
(2) Enter कुंजी
(3) Esc कुंजी
(4) Ins कुंजी
उत्तर – Esc कुंजी
प्रश्न: DNS का तात्पर्य है?
(1) डोमेन नेम सिस्टम
(2) डोमेन नंबर सिस्टम
(3) डाटा नेम सिस्टम
(4) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर – डोमेन नेम सिस्टम
Name | Rajasthan VDO Exam |
---|---|
शिक्षा समाचार व्हाट्सएप ग्रुप | Join whatsapp |
Join Telegram Channel | Join Telegram |
अन्य प्रेक्टिस सेट | Practice set |
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) VDO Important Questions in Hindi के लिए 10 प्रैक्टिस सेट आने वाले समय में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसलिए सभी अभ्यर्थी हमारे शिक्षा समाचार टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे। Rajasthan VDO Exam टेलीग्राम चैनल व व्हाट्सएप ग्रुप का ज्वाइन लिंक ऊपर सारणी में दिया गया है।
Please share more questions along with answer key
Plz share more questions