राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा 19 नए जिले बनाने की घोषणा की गई थी इसके बाद राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है । राजस्थान में सभी 50 जिलों की सीमा तय की जा रही है, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस बात की जानकारी दी जा रही है कि आप किस जिले की सीमा मे आयेंगे । प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा प्रदेश के सीमांकन के लिए विशेष अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। विशेष अधिकारी की नियुक्ति प्रदेश की राज्य स्तरीय कमेटी राजस्व विभाग द्वारा की गई है । प्रदेश के कुछ जिलों में विरोध के कारण सीमा के निर्धारण का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है, इनके अलावा लगभग सभी जिला सीमाओं के निर्धारण का कार्य पूर्ण हो चुका है । राजस्थान प्रदेश के सभी 50 जिलों के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है। Rajasthan new district border की विस्तार से जानकारी राजस्व विभाग के द्वारा सीमा निर्धारण के कार्य पूर्ण होने के बाद आगामी सूचना यहां अपडेट कर दी जाएगी ।
Rajasthan New Map in Hindi
राजस्थान प्रदेश में 50 जिलों के सीमांकन का कार्य जारी है, जिसमें लगभग सभी जिलों की सीमा निर्धारण का कार्य पूर्ण हो चुका है । कुछ जिलों में विरोध प्रदर्शन के कारण सीमा निर्धारण का कार्य अभी अधूरा है। इनके अलावा जिन नए जिलों की सीमा का निर्धारण किया गया है उसकी सूचना नीचे संक्षिप्त रूप में दी जा रही है। राजस्थान प्रदेश के किस जिले में कौन से क्षेत्र की सीमा में शामिल की गई है इसकी जानकारी के लिए Rajasthan new jila list के कॉलम को देखे।
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले इस टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ें- Join Telegram
Rajasthan New jila List
राजस्थान प्रदेश में बनाए गए नए जिले के सीमा निर्धारण की विस्तृत जानकारी के साथ राजस्व विभाग द्वारा अभी अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है । कुछ जिलों में विरोध के चलते इस काम में देरी हुई है लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 30 जून तक विभाग द्वारा अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा । जिलों के निर्धारण के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा सरकार को सूचना भेजी गई है जिसमें से नए बने 19 जिलों में से 15 जिलों के सीमा निर्धारण का कार्य कर लिया गया है। आर्टिकल में नीचे संभावित तौर पर इस बात की संक्षिप्त सूचना उपलब्ध कराई जा रही हैं कि कौन सा क्षेत्र किस नए जिले में आएगा। अधिकारिक तौर पर सीमा निर्धारण की सूचना विभाग द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी, जिसके लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप अथवा टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर हमारे साथ जुड़े रहे।
Rajasthan New District Map
राजस्थान प्रदेश में नवगठित 19 नए जिलो के सीमा निर्धारण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। Rajasthan district list की जानकारी को लेकर राजस्व मंत्री रामलाल जाट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिलों की सीमा निर्धारण की तैयारी पूरी है तथा इसके लिए विभाग द्वारा कर्मचारी भी लगा दिए गए हैं। राजस्व मंत्री द्वारा दिए गए बयान के अनुसार नवगठित जिलों को सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया गया है, इसके लिए सीएम द्वारा आदेश जारी करने के तुरंत बाद ही विभाग द्वारा Rajasthan new map notification PDF निकाल दिया जाएगा। राजस्थान प्रदेश में नवगठित 19 जिलो में कौन-कौन से प्रदेशों को शामिल किया जाएगा, इसकी संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है।
Rajasthan New Districts Border 2023 Overview
State Name | Rajasthan |
Led by | CM Sh Ashok Gehlot |
Political Party | Indian National Congress |
Rajasthan New Districts 2023 | Announced on 18 March 2023 |
Total New Districts | 19 Districts |
Old Number of Districts | 31 Districts |
Rajasthan District List 2023 | 50 Districts |
Category | Rajasthan Education News |
Rajasthan Government Portal | rajasthan.gov.in |
राजस्थान के 50 नए जिलों का नक्शा जारी Rajasthan New Map 2023
Rajasthan New District Map PDF
Rajasthan New Map 2023 Download | Download Map |
राजस्थान के नंबर 1 एजुकेशन सुचना देने वाले टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें | Join Telegram |
नए जिले की अधिसूचना प्राप्त करने के लिए WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करें | Join WhatsApp |
भीलवाड़ा जिला new district border
भीलवाड़ा जिले में आसींद, करेडा, भीलवाड़ा, मांडल, रायपुर, सहाड़ा, हमीरगढ़ तहसील शामली की जाएगी । भीलवाड़ा के बदनोर को ब्यावर जिले में शामिल किए जाने की संभावना है।
डीडवाना कुचामन new district border
डीडवाना कुचामन जिले की सीमा निर्धारण से संबंधित अधिकृत विशेष अधिकारी, सीताराम जाट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस जिले में मकराना, परबतसर, लाडनूं, डीडवाना और नावा विधानसभा का क्षेत्र शामिल किया जा सकता है । इसके अलावा नागौर जिले के लगभग आधे हिस्से को भी डीडवाना कुचामन जिले में शामिल किया जाएगा । इस प्रकार डीडवाना कुचामन और नागौर दो अलग-अलग जिले होंगे ।
New district border of खैरथल
डॉक्टर ओपी बेरवा जिन्हें खैरथल के सीमा निर्धारण हेतु विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा दी गई जानकारी दें अनुसार तिजारा, खैरथल, कोटकासिम, हरसोली, टपूकड़ा, किशनगढ़ बास और मुंडावर तहसील इस जिले में शामिल किए जा सकते हैं ।
New district border of फलौदी
राजस्थान के 19 जिलों में फलोदी जिला जोधपुर से अलग कर बनाया जाएगा । इसमें शामिल क्षेत्र में कुछ क्षेत्र जैसलमेर जिले से भी शामिल किया जाएगा, जिसके आधार पर जैसलमेर जिले से शामिल क्षेत्र नाचना एवं नोखा उप तहसील शामिल की जाएगी । इसके अलावा फलोदी, लोहावट, बाप, देचू, बापिणी, घंटियाली, सेतरावा, आऊ क्षेत्र भी शामिल किए जाएंगे ।
New district border of केकड़ी
केकड़ी जिले में टोंक जिले से देवली, मालपुरा, टोडारायसिंह ।
भीलवाड़ा जिले से जहाजपुर ।
अजमेर जिले से अराई, बांदनवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद और भिनाय तहसील के कुछ गांव केकड़ी जिले में शामिल किए जाएंगे ।
New district border of ब्यावर
ब्यावर जिले में अजमेर जिले से मसूदा, विजयनगर व टॉडगढ़।
राजसमंद जिले से भीम।
पाली जिले से जैतारण व रायपुर को शामिल किया जाएगा।
इस प्रकार ब्यावर जिले का गठन 3 जिलों के क्षेत्रों को शामिल कर किया जाएगा।
New district border of बालोतरा
राजस्थान के 19 नए जिलों में बालोतरा जिला भी है जिसको बाड़मेर जिले से अलग करके नया जिला बनाया जाएगा ।
इसमें बाड़मेर जिले से कल्याणपुर, पचपदरा, सिवाना, समदड़ी, सिणधरी, गिड़ा, बायतु आदि क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है।
New district border of डीग
डीजे जिले के लिए सीमा निर्धारण हेतु नियुक्त विशेष अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीमा क्षेत्र के निर्धारण का कार्य अभी बाकी है, जिसको जल्द ही पूर्ण कर सरकार को रिपोर्ट भेज दी जाएगी । डीग में शामिल किए जाने वाले निम्न क्षेत्र होंगे – कुम्हेर, डीग, कामा, पहाड़ी, नगर, सीकरी, रारह, जंधर।
New district border of दूदू
राजस्थान के 19 नए जिलों में शामिल दूदू पहले जयपुर जिले में शामिल था । इसको अलग कर अब अलग जिला बनाया जाएगा । इसमें फागी, मोजमाबाद, माधोराजपुरा, जोबनेर, फुलेरा, सांभर, नरेना, अजमेर जिले से रूपनगढ़ और अराई, टोंक जिले से मालपुरा को शामिल किया जा सकता है।
New district border of गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी पहले सवाई माधोपुर जिले में शामिल था जिसमें अब निम्न क्षेत्र को मिलाया जाएगा – सवाई माधोपुर जिले से बामनवास और वजीरपुर।
करौली जिले से नादौती और टोडाभीम तहसील के क्षेत्र शामिल किए जाना संभावित है।
New district border of सांचौर
राजस्थान प्रदेश के 19 नवगठित जिलों में शामिल सांचौर पहले जालौर जिले में शामिल था। जिसको अब अलग जिला बनाकर जालौर जिले से चितलवाना, रानीवाड़ा और सांचौर, गुडामालानी, बागोड़ा, सेड़वा, धोरीमन्ना क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है। जबकि सांचौर जिले के लिए नियुक्त ओएसडी अधिकारी पूजा पार्थ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र के लिए सीमांकन का कार्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा।
New district border of अनूपगढ़
अनूपगढ़ जिले को श्रीगंगानगर जिले से अलग कर श्री विजयनगर, गढ़साना और रावला । बीकानेर जिले से खाजूवाला और छतरगढ़ तहसील क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है । इस जिले के लिए सीमांकन हेतु नियुक्त विशेष अधिकारी कल्पना अग्रवाल का कहना है की इसीलिए के लिए सीमा निर्धारण का कार्य सरकार द्वारा ही किया जाएगा।
Rajasthan 19 New District List 2023
राजस्थान प्रदेश में नवगठित 19 नए जिले निम्न प्रकार है-
- बालोतरा – बाड़मेर (बालोतरा जिला)
- ब्यावर – अजमेर( ब्यावर )
- अनूपगढ़- श्रीगंगानगर (अनूपगढ़)
- डीडवाना – नागौर(डीडवाना)
- कुचामन – नागौर (कुचामन)
- डीग – भरतपुर (डीग)
- दूदू – जयपुर (दूदू)
- गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर ( गंगापुरसिटी)
- जयपुर उत्तर – जयपुर (जयपुर उत्तर )
- जयपुर दक्षिण – जयपुर (जयपुर दक्षिण)
- कोटपूतली बहरोड – जयपुर (जयपुर)
- खैरथल – अलवर (खैरथल)
- नीमकाथाना – सीकर (नीमकाथाना)
- फलोदी – जोधपुर (फलोदी)
- सलूंबर – उदयपुर (सलूंबर)
- सांचौर – जालौर (सांचौर)
- जोधपुर – पूर्व (जोधपुर)
- जोधपुर पश्चिम – जोधपुर
- शाहपुरा – भीलवाड़ा (शाहपुरा)।
राजस्थान 2023 में कितने जिले है?
राजस्थान सरकार द्वारा 17 मार्च 2023 को 19 नए जिलें और 3 संभाग की घोषणा की गयी थी इसलिए वर्ष 2023 में राजस्थान में कुल 50 जिलें है।